DWPS आष्टा के 13 छात्र-छात्राओं को कलेक्टर द्वारा दिए गए कराटे बेल्ट परीक्षा के प्रमाण पत्र
Updatenews247.com/आष्टा- सीहोर में मास्टर ऑफ ताओ एसोसिएशन ऑफ़ मार्शल आर्ट्स द्वारा कराटे बेल्ट प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया था। आयोजन में मुख्यातिथि के रूप में जिला कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर उपस्थित रहे। जिसमें दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा के 13 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था एवं कोच हिमांशु जोशी के नेतृत्व में विभिन्न श्रेणियों के बेल्ट अपने नाम किए थे उन सभी छात्र- छात्राओं को जिला कलेक्टर द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिन बच्चों ने बेल्ट जीते उनके नाम हैं – ग्रीन बेल्ट मीनल पठारिया ऑरेंज बेल्ट देव्यांश यादव, अनुज वर्मा, शुभ जैन,अभय वर्मा, कृष्णपाल मेवाड़ा एवं हार्दिक महेश्वरी यैलो बेल्ट प्रियांशी बागवान, प्रखर जैन, आयुष सिंह, अंशुल पंवार,आशिया मिर्जा और आराध्य मेवाड़ा। साथ ही विद्यालय की छात्रा मीनल पठारिया इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप नेपाल में अपनी मार्शल आर्ट्स कला का प्रदर्शन करेगी। अतः इस उपलब्धि पर विद्यालय के संचालकगण सैय्यद परवेज़ अली, श्रीमती पायल अली, श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञान सिंह ठाकुर, प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा व विद्यालय परिवार द्वारा परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
जिन बच्चों ने बेल्ट जीते उनके नाम हैं -. ग्रीन बेल्ट मीनल पठारिया ऑरेंज बेल्ट देव्यांश यादव, अनुज वर्मा, शुभ जैन,अभय वर्मा, कृष्णपाल मेवाड़ा एवं हार्दिक महेश्वरी यैलो बेल्ट प्रियांशी बागवान, प्रखर जैन, आयुष सिंह, अंशुल पंवार,आशिया मिर्जा और आराध्य मेवाड़ा। साथ ही विद्यालय की छात्रा मीनल पठारिया इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप नेपाल में अपनी मार्शल आर्ट्स कला का प्रदर्शन करेगी। अतः इस उपलब्धि पर विद्यालय के संचालकगण सैय्यद परवेज़ अली, श्रीमती पायल अली, श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञान सिंह ठाकुर, प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा व विद्यालय परिवार द्वारा परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
जिन बच्चों ने बेल्ट जीते उनके नाम हैं -. ग्रीन बेल्ट मीनल पठारिया ऑरेंज बेल्ट देव्यांश यादव, अनुज वर्मा, शुभ जैन,अभय वर्मा, कृष्णपाल मेवाड़ा एवं हार्दिक महेश्वरी यैलो बेल्ट प्रियांशी बागवान, प्रखर जैन, आयुष सिंह, अंशुल पंवार,आशिया मिर्जा और आराध्य मेवाड़ा। साथ ही विद्यालय की छात्रा मीनल पठारिया इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप नेपाल में अपनी मार्शल आर्ट्स कला का प्रदर्शन करेगी। अतः इस उपलब्धि पर विद्यालय के संचालकगण सैय्यद परवेज़ अली, श्रीमती पायल अली, श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञान सिंह ठाकुर, प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा व विद्यालय परिवार द्वारा परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।