धंनजय जाट/आष्टा:- नगर के सेमनरी रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में संस्था के मार्गदर्शक शंकर लाल परमार, कुंवर लाल परमार, भीम सिंह ठाकुर एवं समिति अध्यक्ष संस्था संचालक अभिषेक परमार के मार्गदर्शन में बड़े हर्ष एवं उत्साह पूर्वक बच्चों के साथ नये सत्र का विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ।
संस्था ने विद्यालय की एलकेजी की सबसे होनार छात्रा नैना परमार के द्वारा रिबिन कटवा कर किया नवीन सत्र का शुभारंभ। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने नवीन सत्र में अध्ययन करने आए बालक बालिकाओं का तिलक लगाकर टॉफी देकर अभिवादन किया।
नवीन सत्र के शुभारंभ अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय परिवार ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला पहनाकर पुष्प अर्पित किए।
इसी के साथ उपस्थित बालक-बालिकाओं ने शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ एक स्वर में सरस्वती वंदना की गई। इसके पश्चात खेल-खेल में चेयर रेस, रेसिंग, स्केच, ड्राइंग पेंटिंग आदि कई खेल प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
संस्था के बीएल मालवीय सर ने विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी संस्था विगत 25 वर्षों से बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए निरंतर प्रयासरत रही है। आज से हम नवीन सत्र का शुभारंभ कर रहे हैं। इस भव्य शुभारंभ की एक खास वजह यह भी है कि हम इस नवीन शस्त्र 2022-23 से प्ले ग्रुप शुरू कर रहे हैं जिसमें छोटे-छोटे विद्यार्थियों को खेल-कूद, कहानियां, नृत्य, संगीत, पेंटिंग एवं ड्रॉइंग जैसी गतिविधियां आयोजित कर उन्हें शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों की जिस कला क्षेत्र में रुचि है, उसके लिए उन्हें संस्था द्वारा तैयार किया जाएगा।
विगत 2 वर्षों से कोरोना महावारी की वजह से बच्चों की शिक्षा में जो हानि हुई है और इस कारण बच्चे शारीरिक गतिविधियों से दूर रहें है, इस सत्र में हम बच्चों के लिए विधित गतिविधियों का संचालन करेंगे। इस सत्र से हमारी संस्था हायर सेकेंडरी कक्षाओं में साइंस के साथ-साथ आर्ट (कला) संकाय का शुभारंभ करने जा रही है। हमारी संस्था का एक ही उद्देश्य है कि बच्चों को हर तरह की शिक्षा आधुनिक एवं सहस तरीकों से प्रदान करें ताकि वे आदर्श नागरिक बने और देश में अपना नाम रोशन करें। कार्यक्रम का सफल संचालन वर्षा माथुर ने किया।
इस अवसर पर श्रीमती अनीता विश्वकर्मा, कविता ठाकुर, अंजू नावडे, अंजलि चौरसिया, करिश्मा चोपड़ा, पूजा पाठक, अनीता परमार, दीपिका मालवीय, बिंदिया गोस्वामी, रवि पाठक, विकास चौरसिया, मनीष चौरसिया, संदीप जोशी, पंकज सिंह, राजेश बड़ोदिया एवं समस्त स्टाफ गन उपस्थित रहे।