DWPS आष्टा में विद्यार्थियों का किया गया कोरोना रोधी टीकाकरण
updatenews247.com/आष्टा:- दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा में दिनाँक- 06/04/2022 दिन बुधवार को वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत वैक्सीनेशन कैंप में 12 साल से उपर की उम्र के छात्र-छात्राओं को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ कोरोना रोधी टीका लगवाया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालकगण सैय्यद परवेज़ अली, श्रीमती पायल अली, श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञान सिंह ठाकुर, प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा व विद्यालय परिवार द्वारा वैक्सीनेशन कैंप के संचालन हेतु श्रीमती राजकुमारी सुहानी (ए.एन.एम.), श्रीमती शाहिस्ता खान (ए.एन.एम.), श्रीमती माधुरी मेवाड़ा (आई.सी.डी.एस), श्री धनसिंह जयसवाल, श्री सजनसिंह मेवाड़ा और श्रीमती केसर बाई (आशा कार्यकर्ता) को धन्यवाद देते हुए वैक्सीन लगवाने वाले बच्चों का अभिनंदन एवं उत्साहवर्धन किया।
DWPS आष्टा में किया गया ‘जुम्बा’ गतिविधि का आयोजन
updatenews247.com/आष्टा:- बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत शहर के दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा द्वारा नवीन सत्र के शुरुआती दौर में बैगलैस पढ़ाई जारी है। कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सालों में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा काफ़ी पिछड़ी है l अतः विद्यालय द्वारा संकल्प लिया गया कि, सत्र के प्रारंभिक तीन महीनों में गतिविधियों का संचालन कर उनकी पिछड़ी प्रतिभा को निखारा जाएगा। इसी उद्देश्य को जारी रखते हुए विद्यालय में आज कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के बीच ‘जुम्बा’ गतिविधि का आयोजन किया गया। ज़ुम्बा हमारे बच्चों को प्रेरित और उत्साहित रखता है, उनके मनोवृत्ति में सुधार करता है और उनके जीवन को उद्देश्यपूर्ण बनाता है। यह संज्ञानात्मक कौशल में सुधार करता है, तनाव से राहत देता है और हमारे बच्चों के जीवन में उत्साह लाता है। ज़ुम्बा एक समावेशी कसरत गतिविधि है जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय में तैराकी, घुड़सवारी, ताइक्वांडो, बेडमैंटन, फुटबॉल, वालीबॉल , कबड्डी, क्रिकेट, टेबिल टेनिस, नृत्य, संगीत और विभिन्न खेल गतिविधियों के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं में क्रियात्मकता और रचनात्मकता विकसित करने के लिए छात्र-छात्राओं की रूचि के अनुसार सोशल साइंस, मैथमेटिक्स, लिटरेसी ,साइंस, स्पोर्ट्स, जनरल नॉलेज, डांस, म्यूजिक, जर्मन और एग्रीकल्चर इत्यादि विभिन्न क्लबों का विभाजन किया गया है। और क्लबों के अंर्तगत क्लब गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।