धंनजय जाट/आष्टा:- राष्ट्रीय पवार क्षत्रिय महासभा अखिल भारतीय अधिवेशन ग्राम भंवरा में आज कार्यक्रम का उद्घाटक माननीय डॉक्टर करण सिंह राजे पवार धार राजवंश एवं परमार समाज के द्वीप स्तंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय इंजीनियर मुरलीधर टेभरेए अध्यक्ष राष्ट्रीय पवार क्षत्रीय महासभा प्रमुख अतिथि माननीय डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन सांसद बालाघाट सिवनी मध्य प्रदेश माननीय इंदर सिंह परमार राज्य स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन मंत्री मध्यप्रदेश माननीय गौरीशंकर बिसेन अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग मध्य प्रदेश शासन माननीय विजय राहागडाले विधायक गोरेगांव महाराष्ट्र एवं समस्त क्षेत्रीय धर्मशाला एवं समाज के अध्यक्षों एवं राष्ट्रीय अधिवेशन के संयोजक आदरणीय रामनारायण जी चाचा व वरिष्ठ जनों के नेतृत्व में एक बहुत सफल कार्यक्रम का समापन हुआ।
जिसमें युवाओं को एक नया मार्गदर्शन एवं बेटियों को समाज का नेतृत्व करने एवं समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए जोर दिया गया एवं सभी ने बताया गया वैनगंगा घाटी के पवार वर्धा घाटी के पवार तथा मालवांचल के पवार मूलतः अग्नि कुलीन परमार वंश के ही है तीनों पवार समूह अपनी कुलदेवी महामाया कालिका एवं कुल देवता शिव को मानते हैं तीनों पवार समूह मालवा के मूल निवासी है, अत्याचारों से आहत होकर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानांतरित हुए हैं।
तीनों पवार समूह सम्राट विक्रमादित्य चक्रवर्ती राजा भोज तथा राजा जगदेव को आदर्श कुलाधिपति मानते हैं द्य तीनों पवार समूह के संस्कार सन त्योहार तथा शादी ब्याह के दस्तूर एवं परंपराएं मुल्ता एक सी है वैनगंगा घाटी के पवार ओके 36 कूल वर्धा घाटी के 72 कुल तथा मालवांचल पवार ओके 52 कुल;गोत्रद्ध है तीनों शाखाएं पवार जाति अंतर्गत स्वयं के कुल छोड़कर अन्य कुलों में शादी करते हैं सामाजिक पत्रिका पंवार दर्शन का विमोचन किया गया तथा श्री शक्ति सिंह परमार द्वारा लिखी गई पुस्तक प्रहरी का भी विमोचन किया गया।
द्य मेघा परमार (माउण्ट एवरेस्ट पर्वत षिख्र पर विजयश्री प्राप्त)ए कपिल परमार (पेरा जूड़ों स्वर्ण पदक विजेता)ए ड्रा जयप्रकाश परमार (मध्य प्रदेष से किलीमिंजारों पर्वत पर चढ़ने वाले पहले बाल रोग विषेषज्ञ)ए गुंजन परमार सोनू परमार डीएसपी उज्जैन रचना परमार एसपी राजगढ़ का भी सम्मान किया गया सामाजिक समरसता पर विचार मंथन किया गयाद्य कार्यक्रम का संचालन श्री जगदीश परमारए श्री अखलेश परमार एवम श्री दिलीप सिंह परमार द्वारा किया गया द्य आभार संयोजक श्री रामनारायण परमार चाचा द्वारा किया गया।