धंनजय जाट/आष्टा:- महिला जागृति मंच मेन परिवार की एक्टिव सदस्या श्रीमती इंदू धर्मेंद्र जैन अलीपुर के निवास पर मंच की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में श्री भक्तांबर जी का पाठ, भक्ति आदि की गई।
महिला जागृति मंच मेन की इंदु जैन ने अपने निवास पर पधारी मनीषा जैन, सुधा जैन, ममता जैन, श्वेता जैन, वर्षा जैन, समता जैन, इंदु जैन आदि का स्वागत किया।
श्रीमती जैन ने बताया कि मंच की बैठक के प्रारंभ में शांतिदूत की उपाधि से विभूषित जिनशरणाम तीर्थ के प्रणेता आचार्य पुलक सागर महाराज के चित्र के समक्ष आराधना की गई। वही दीप प्रज्वलित कर आचार्य श्री की आरती भी की गई।