धनंजय जाट/आष्टा:- नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर आष्टा नगर के भूतपूर्व क्रिकेटर एवं उभरते हुए युवा खिलाड़ियों के बीच राहुल वाल्मीकि के नेतृत्व में गुड मॉर्निंग कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सुपर संडे पर दो मैच हुए।
जिसमें साईं ईलेवन सियाराम ईलेवन लक्ष्मी टायर चैलेंजर्स साईं चैंपियन चारों टीमों के बीच मैच हुए जिसमे साईं ईलेवन और साईं चैंपियन की टीम विजय रही जिसमें मोहन सिंह मेवाडा सुशील पांचाल हीरा चंदानी कुशल पाल लाला अमित बिल्लोरे शेख मजीद अनु मेवाड़ा जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
रविवार 10 अप्रैल को इस प्रतियोगिता का समापन होगा इस प्रतियोगिता आयोजक राहुल वाल्मीकि अध्यक्ष राय सिंह मेवाडा उपाध्यक्ष पंकज यादव एवं कुशल पाल लाला है!