dhananjayjat29@gmail.com धनंजय जाट 7746898041

धंनजय जाट/आष्टा। मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुरूप ग्रामो एवं नगरों का जन्मदिन मनाने का आष्टा अनुविभाग में सतत क्रम जारी है। इसी कड़ी में आष्टा जनपद की प्रगतिशील जागरूक ग्राम पंचायत गुरुग्राम हकीमाबाद का जन्मदिन गौरव दिवस (जन्मदिन) आज गुड़ी पड़वा और हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर मनाया गया।

गुड़ी पड़वा 2 अप्रैल को आज ग्राम का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम की सरपंच श्रीमती रेखा कमल सिंह परमार द्वारा ग्राम के सभी वरिष्ठ जनो का आशीर्वाददाताओं का साफा बांध कर एवं फूल माला पहनाकर सभी का स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि कमल परमार ने उपस्थित सभी ग्रामीण जनों को ग्राम का जन्मदिन मनाने की योजना, इसके उद्देश्य से अवगत कराते हुए कहा की हम सब इस मिट्टी की संतान है,ये हमारी मातृ भूमि है,इसने हमे पाला पोशा, अपने पैरों पर खड़ा किया है। इस भूमि ने हमे अन्न दिया, जल दिया, वायु दी सब कुछ दिया हमारा भी इस मातृ भूमि के प्रति कुछ कर्तव्य बनता है। इस दिन हम सभी यही संकल्प ले कि हम अपने ग्राम को प्रधानमंत्री के सपनो का साफ स्वच्छ, सुंदर हरा भरा ग्राम बनायेंगे।

ग्राम के गौरव दिवस के अवसर पर ग्राम के गेंदालाल मास्टर साहब, मांगीलाल नेताजी, अनार सिंह, रानूसिंह परमार, विष्णु सिंह परमार, शिव परमार, देव कुमार जैन, हरि सिंह परमार, प्रेम सिंह भगत, नारायण सिंह हेड साहब, बृज मोहन परमार सहायक सचिव, महेश परमार पंचायत सचिव,महेंद्र सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। ग्राम पंचायत की ओर से सभी लोगों का सम्मान किया गया। कर्यक्रम में उपस्थित भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कमल पटेल ने सभी का अभिवादन कर ग्राम के जन्मदिन की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!