धंनजय जाट/आष्टा:- प्रभु प्रेमी संघ द्वारा मानस भवन में आयोजित हिन्दू नव वर्ष 2079 महोत्सव में बहुरंगी सनातन संस्कृति के अनेक रूप देखने को मिले। उत्साह और श्रद्धा से लबरेज प्रभु प्रेमीजन ने नव वर्ष महोत्सव में शौर्य के प्रतीक केशरिया ध्वजारोहण के पश्चात गुड़ी पूजन, राम राज्यारोहण चौपाई वाचन, गुरु चरण वंदना के साथ ही मधुर भजन और कीर्तन का आनन्द लिया।
प्रभु प्रेमी संघ ने शांति और सद्भाव का संदेश देती श्वेत टोपी पहना कर सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति ने सभी का सफेद टोपी पहनाकर अभिवादन किया। पंडित भवानी शंकर शर्मा ने सभी उपस्थित जनों को केसरिया तिलक लगाकर तिलक का महत्व बताया। नगर के महाराष्ट्रीयन परिवार के बब्बन राव महाडिक, अनीता महाडीक, प्रतीक महाडीक, नीता महाडीक ने महाराष्ट्रीयन पद्धति से पूर्ण विधि-विधान के साथ गुड़ी की स्थापना कर गुड़ी पूजन संपन्न कराया तथा सभी जनों को गुड़ी पूजन के धार्मिक एवम प्राकृतिक महत्व को बताया।
प्रसिद्ध शास्त्रीय भजन गायक श्रीराम श्रीवादी एवम उनके साथी शिव श्रीवादी, आनंद झाला, संतोष प्रजापति के सुमधुर भजनों के साथ ही प्रभु प्रेमीजन ने शक्ति की भक्ति भी की। नगर के अन्य प्रतिभावान भजन गायक नन्नूलाल नागदा, संत जीवन राज, कौशिकी श्री वादी, रमणीक श्रीवादी, हीना बैरागी ने भी अपनी सुंदर भजन प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक वैभव और आस्था से भरे कार्यक्रम में श्रद्धालु जहां भजन, कीर्तन पर झूमते रहे वही सभी ने अनुशासन बद्ध हो कर पूज्य जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द जी महाराज की पादुका पूजन और आरती भी की। प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार, वरिष्ठ सदस्य प्रेम नारायण गोस्वामी, प्रेम नारायण शर्मा, सुरेश पटेल कोठरी, काशीराम पचलासिया, गंगाप्रसाद गौड़, डॉ मनोहर वर्मा सेवदा, नन्नूलाल कासनिया ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, संजय जैन किला, वीरेंद्र परमार एडवोकेट, पुनीत ताम्रकार, अतुल जैमिनी, सुमित पटेल एडवोकेट, मनमोहन परमार ने राम राज्याभिषेक चौपाई का सामूहिक वाचन किया। प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल ने सभी उपस्थित जन को नव वर्ष की बधाई देते हुए पूज्य अवधेशानन्द जी के बताए हुए सादगी , शुचिता, अनुशासन और सक्रियता के पाठ पर अमल करने का आव्हान किया। आरती के पश्चात भक्तों के बीच गुड़ीपड़वा के विशेष गुड़, नीम और दाल युक्त प्रसाद और फलाहार और मिठाई का वितरण किया गया। प्रभु प्रेमी संघ के संस्थापक सदस्य नरेंद्र गंगवाल के जन्म दिन पर उनका अभिनंदन किया। प्रभु प्रेमी संघ के सदस्यगण शैलेश राठौर, मनोज सोनी काका, अनिल भाटी, सुनील प्रगति, नरेंद्र कुशवाह,अनिल धनगर,संजय सुराना, तेज सिंह राठौर, प्रमोद राठौर, हरि ओम सोनी, शुभम शर्मा, जितेंद्र साहू, सुनील कचनेरिया, राज परमार, सूर्य प्रकाश परमार, नरेंद्र ठाकुर खड़ी ने सभी का भारतीय शैली में हाथ जोड़कर अभिवादन किया। सफल संचालन पंडित गोविंद शर्मा ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी विजय देशलहरा, पारसमल सिंघी, प्रह्लाद सिंह वर्मा, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष यतेंद्र जैन भूरू, स्थानक जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष लोकेंद्र बनवट, नरेंद्र गंगवाल, राजेश बनवट, जितेंद्र जैन नमक, राजाराम बड़े भाई, अभिषेक सुराना सहित समाज के कई गणमान्यजन उपस्थित थे।।