धंनजय जाट आष्टा:- मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बिलपान में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नेवज नदी के जल से स्नान कर बिल्केश्वर महादेव की पूजा अर्चना की।
मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी व कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी बताते हैं पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण शासकीय गाईडलाइन का पालन करते हुए चैत्र अमस्या पर श्रद्धालु स्नान करने नहीं आ पाए लेकिन इस बार सब कुछ सही चल रहा है सब स्वस्थ है इसीलिए मन में श्रद्धा और विश्वास लिए क्षेत्र की सुख शांति की कामना करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवबड़ला पहुंचे स्नान कर बिल्केश्वर महादेव का जल अभिषेक किया एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह भगत, कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी, पुजारी संतोष गिरी, ओमप्रकाश तिवारी, ओम गिरी, लखन सिंह ठाकुर, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, फतेह सिंह चौबारा, पं. गजानन आचार्य, उदय सिंह, महेंद्र सिंह, बंटी ठाकुर, राहुल, आदि उपस्थित रहे।