धंनजय जाट/आष्टा:- इनरव्हील क्लब आष्टा द्वारा बढ़ती हुई को देखते हुए गर्मी के प्रकोप से पंछियों को बचाने एवं उनके जीवन की रक्षा के लिए बाटे सकोरे।
इनरव्हील क्लब आष्टा अध्यक्षा वैशाली जाधव द्वारा क्लब के सभी सदस्यों को बढ़ती हुई गर्मी में पंछियों को गर्मी के प्रकोप से बचाने एवं उनके जीवन की रक्षा के लिए अपनी-अपनी छत पर पंछियों के लिए पानी भरकर रखने एवं उनके दाना पानी की व्यवस्था करने के लिए आग्रह किया गया। इसी के साथ क्लब द्वारा सकोरे बांटे गए इस अवसर पर इनरव्हील क्लब आष्टा अध्यक्षा वैशाली जाधव के साथ क्लब मेंबर अर्चना सोनी, सुनीता सोनी उपस्थित रही।
साथ ही अध्यक्षा वैशाली जाधव ने सभी क्लब मेंबर्स को रेडियम देकर गाय की सिंग में रेडियम लगाने का संकल्प दिलया ताकि रात्रि में अंधेरे के समय में सड़क किनारे खड़ी हुई गाय के सींग में लगे रेडियम की चमकती हुई रोशनी से उनके होने का वाहन चालक को आभास हो सके जिससे कि गौ माता की सड़क दुर्घटना से जाने बस सके।