धनंजय जाट/सीहोर:- गणनायक परमपिता परमात्मा की असीम कृपा एवं श्री देव महाराज की प्रेरणा से ग्राम रामदासी में समस्त देविक, दैहिक एवं भौतिक तापों से रक्षा हेतु श्री राम यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। अतः समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से समस्त ग्राम रामदासी अनुरोध करता है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर श्री राम यज्ञ भगवान के दर्शन लाभ प्राप्त करें।
गणेश जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि
4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक दोप. 12 से 3 तक प्रवचन होंगे एवं
6 अप्रैल बुधवार को हिमाद्रि स्नान “नर्मदा तट” एवं गणेश पूजन, अग्नि स्थापना, यज्ञ आरंभ
10 अप्रैल रविवार को श्री राम जन्मोत्सव एवं पूर्णाहुति
11 अप्रैल सोमवार को कलश यात्रा एवं प्रसाद वितरण एवं भंडारा।
यज्ञ आचार्य श्री कृष्ण व्यास ग्राम दिवडिंया
कथा वाचक श्री श्री 1008 महंत राष्ट्रीय संत श्री दीपक व्यास जी शास्त्री आष्टा
संरक्षक श्री श्री 1008 श्री देव कवाजा पडिंयार पहलाद सिंह जी आर्या तहसील इछावर