updatenews247. com/धनंजय जाट आष्टा:- दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल,आष्टा द्वारा जिला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता ‘जिज्ञासा’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दिनाँक 27 मार्च 2022 दिन रविवार समय शाम साढ़े चार बजे विद्यालय प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जिज्ञासा क्विज़ का फाइनल राउंड, टेड्क्स शो, विद्यालय का वार्षिक विवरण और कई सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय जी की गरिमामयी उपस्थित रहेगी। साथ ही सम्मानीय अतिथि के रूप में श्री रवि मालवीय जिला अध्यक्ष भाजपा, श्री रघुनाथ मालवीय विधायक आष्टा, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री धारासिंह जी जिला महामंत्री भाजपा, श्री अतुल शर्मा नगर अध्यक्ष भाजपा, श्री उमेश शर्मा जिला सह कार्यालय मंत्री भाजपा, श्री भुरू खान पूर्व पार्षद भाजपा विशेष अतिथि के रूप में श्री विजय कुमार मंडलोई एस.डी.एम. आष्टा, श्री मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा, एवं जिज्ञासा क्विज़ के निर्णायक के रूप में प्रो. श्रीमती दिव्या तंवर और प्रो. जासिम मोहम्मद भी इस भव्य आयोजन में उपस्थित रहेंगे।
जिला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता के माध्यम से जिले भर के विद्यालयीन छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपनी क्षमता के अनुसार स्थान प्राप्त करेंगे। क्विज़ प्रतियोगिता को दो समूहों में बाँटा गया है प्रथम समूह कक्षाएं 3 से 6 तक तथा द्वितीय समूह कक्षाएं 7 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के लिए है।दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा द्वारा द्वितीय समूह में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले को 1लाख 51 हज़ार नगद और विद्यालय की 100 प्रतिशत फ़ीस माफ़ के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। जिज्ञासा क्विज प्रतियोगिता के अंतर्गत सर्वप्रथम दिनाँक 13 मार्च 2022 और 17 मार्च 2022 को दो चरणों में प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया गया था। प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए 1016 प्रतिभागियों में प्रथम समूह में 32 एवं द्वितीय समूह में 32 कुल 64 प्रतिभागियों ने प्रीलिम्स परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सेमीफाइनल राउंड के लिए प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया था।
दिनाँक 23 मार्च 2022 दिन बुधवार को जिज्ञासा क्विज़ के कड़े सेमीफाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी प्रतिभागियों के बीच काँटे की टक्कर देखने को मिली। सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों समूहों के प्रतिभागियों के बीच मुकाबला हुआ। दोनों समूहों के 32-32 प्रतिभागियों के उत्साह और तैयारी को देखते हुए 16-16 प्रतिभागियों की जगह 20-20 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के अंतिम राउंड फाइनल में जगह बनाई। दोनों समूह के कुल 40 प्रतिभागियों ने जिज्ञासा क्विज़ के फाइनल राउंड में प्रवेश किया है। रविवार को फाइनल क्विज़ का कड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के संचालकगण सैय्यद परवेज़ अली, श्रीमती पायल अली, श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञान सिंह ठाकुर, प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा व विद्यालय परिवार द्वारा आप सभी जिलेवासियों को इस आयोजन में सादर आमंत्रित किया जा रहा है।