धनंजय जाट आष्टा:- आज 24 मार्च को राजश्री एजुकेशन सोसायटी फॉर प्रोफेशन स्टडी द्वारा संचालित राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राजश्री कॉलेज संचालक बी.एस. परमार के निर्देशानुसार विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर रा.से.यो.इ. प्रभारी ओमप्रकाश मेवाडा ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि क्षय रोग के इस प्रकार से विस्तार पाने का सबसे बड़ा कारण है इस बीमारी के प्रति लोगों में जानकारी का अभाव। विश्व क्षय रोग दिवस पूरे विश्व में 24 मार्च को घोषित किया गया है और इसका ध्येय है लोगों को इस बीमारी के विषय में जागरूक करना और क्षय रोग की रोकथाम के लिए कदम उठाना। विश्व टीबी दिवस को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) जैसे संस्थानों से समर्थन मिलता है। भारत में टीबी के फैलने का एक मुख्य कारण इस बीमारी के लिए लोगों सचेत ना होना और इसे शुरूवाती दौर में गंभीरता से ना लेना। टी.बी किसी को भी हो सकता है, इससे बचने के लिए कुछ सामान्य उपाय भी अपनाये जा सकते है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय प्र. प्रा. अर्जुन परमार, सविता बैरागी, मनोज कमलोदिया, रामवती मेवाडा, प्रहलाद मेवाडा, राहुल सेन, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, पूजा परमार, ओमप्रकाश मेवाडा, पुष्पा मेवाडा, भैयालाल वर्मा, मनीष सोलंकी, दीपिका जाधव, महेश ठाकुर, दीपिका जैन, अशिष बुधवन, रीना चौरसिया, अखिलेश सक्सेना, ज्योति ठाकुर, बहादुर सिंह व रवि मेवाडा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थि रहे।