धनंजय जाट आष्टा:- राधा कृष्ण मंदिर परिसर पुराना दशहरा मैदान में बाबा श्री 108 गोकुल दास महाराज जी के निर्वाण दिवस रंगपंचमी पर महाआरती, फूलो की होली, भजन, प्रसादी वितरण का आयेजन एवं महा आरती में शामिल नगर के प्रमुख सामाजिक, राजनीतिक एवं गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया गया।
चमत्कारित बाबा गोकुल दास की महाराज की समाधि स्थल नामदेव छीपा मारवाड़ी समाज के राधा कृष्ण मंदिर पर रंग पंचमी की शाम को भक्तों का बड़ी संख्या में आगमन के साथ नगर के प्रसिद्ध गायक सुमित चौरसिया एवं उनके साथियों के भजनो पर श्रद्धालुओं ने जम कर नृत्य किया और फूलो की वर्षा की गई।कार्यक्रम के सूत्रधार मनीष डोंगरे ने सभी आगन्तुक अतिथि एवं भक्तजनो का स्वागत और आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार, मीना सिंगी भारतीय जनता पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष श्री मति ऋतु जैन कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा कांग्रेस के जिला महामंत्री प्रदीप प्रगति समाज सेवी शेष नारायण मुकाती, मोहन लाल अजनोदिया व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर होली उत्सव अध्यक्ष कालू भट्ट पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, आनद जैन, नरेंद्र कुशवाह, नगर पुरोहित मनीष पाठक समाज सेवी राधेश्याम सोनी, रानू मनीष खत्री प्रभात धारीवाल, कैलाश बगाना,भुरू मुकाती का स्वागत एवं साफा बांध कर सम्मान समाज के कैलाश डोंगरे, सतीश डोंगरे, दिनेश डोंगरे, मनोज भाटी, अशोक डोंगरे, अनिल भाटी, राजेश डोंगरे, धर्मेन्द्र डोगरे, जितेंद्र चौहान, शेलेन्द्र डोंगरे, नरेंद्र डोंगरे, अनिल डोंगरे एवं श्री मति आशा डोंगरे, ज्योति भाटी, अनिता डोगरे, रश्मि डोंगरे, सुनीता भाटी, गायत्री डोंगरे, टीना डोंगरे, राखी चौहान, स्मिता डोंगरे, समता डोंगरे दीपाली भाटी द्वारा किया गया।
महा आरती पंडित मनोज दुबे ने संपन्न कराई। इस अवसर पर राजेन्द्र नामदेव गोपाल उज्जैनिया दीपक चौहान पप्पू ठाकुर एवं बड़ी संख्या में भक्त जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कुशलपाल लाला द्वारा किया गया।