धनंजय जाट आष्टा:- दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल,आष्टा द्वारा जिला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता जिज्ञासा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिले भर के विद्यालयीन छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपनी क्षमता के अनुसार स्थान प्राप्त करेंगे। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा द्वारा प्रथम स्थान अर्जित करने वाले को 1लाख 51 हज़ार नगद और स्कूल की 100 प्रतिशत फ़ीस माफ़ के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। जिज्ञासा क्विज प्रतियोगिता के अंतर्गत सर्वप्रथम दिनांक 13 मार्च 2022 और 17 मार्च 2022 को दो चरणों में प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया गया था। क्विज़ प्रतियोगिता को दो समूहों में बाटा गया है प्रथम समूह कक्षाएं 3 से 6 तक तथा द्वितीय समूह कक्षाएं 7 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के लिए है। प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए 1016 प्रतिभागियों में से प्रथम समूह में 32 एवं द्वितीय समूह में 32 कुल 64 प्रतिभागियों ने प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण कर सेमीफाइनल राउंड के लिए प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया था। दिन बुधवार को जिज्ञासा क्विज़ के कड़े सेमीफाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों के बीच काटें की टक्कर देखने को मिली।
सेमीफाइनल मुकाबले में सबसे पहले प्रथम समूह के प्रतिभागियों के बीच मुकबला हुआ। मुकाबले में सभी प्रतिभागियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। अंत में प्रथम समूह के 32 प्रतिभागियों के उत्साह और तैयारी को देखते हुए 16 प्रतिभागियों की जगह 20 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के अंतिम राउंड फाइनल में जगह बनाई। इसी क्रम में आगे द्वितीय समूह के प्रतिभागियों के बीच मुकाबला हुआ। मुकाबले में फाइनल में जगह बनाने के लिए प्रतिभागियों के बीच काफी उत्साह दिखने को मिला। कड़ी टक्कर देते हुए द्वितीय समूह के 32 प्रतिभागियों में से 20 प्रतिभागियों ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। दोनों समूह के कुल 40 प्रतिभागियों ने जिज्ञासा क्विज़ के फाइनल राउंड में प्रवेश किया। विजयी हुए प्रतिभागियों के बीच 27 मार्च 2022 दिन रविवार को फाइनल मुकाबला होगा। साथ ही आज के कार्यक्रम में विद्यालय के संचालकगण सैय्यद परवेज़ अली, श्रीमती पायल अली, श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञान सिंह ठाकुर, व प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा निर्णायकगण की भूमिका में उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार द्वारा शामिल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।
“प्रथम समूह के उत्तीर्ण प्रतिभागियों के नाम हैं-“ अक्षत जयसवाल, अनिकेत जैन, हनी ताम्रकार, पर्व मूंदडा, राशि ठाकुर, सौम्या ठाकुर, आर्या गुप्ता, अनुराग शर्मा, शौर्यवीर सिंह ठाकुर, आयुषी यूइके, वंशिका सेठिया, आरध्या रांका, अनमोल जैन, कार्तिक खत्री, रूद्र,यशराज ठाकुर, सूर्यांश शर्मा, यश ठाकुर, ओजस्व मेवाड़ा एवं जागृत जैन।
“द्वितीय समूह के उत्तीर्ण प्रतिभागियों के नाम हैं -” आरव देशलहरा, दक्ष चौहान, दिव्यांश रेकवाल, कनिष्का रणकौशल, मिताली सिंघी, नवीन ठाकुर, प्रतीक बघेल, सार्थक सरसिया, विशाल परमार, युगार्थ मूंदडा, आयुष डंगोलिया, हुमैद अली, भाविक सेन, रोहित सिंह,प्रियांशी चावरा, केशव चावरा, कोपल ताम्रकार, माही अली, जुनैरा खान एवं शौर्य श्रीमोड़।