धनंजय जाट आष्टा:- राजश्री एजुकेशन सोसायटी फॉर प्रोफेशन स्टडी द्वारा संचालित राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मनाया गया शहीद दिवस राजश्री कॉलेज आष्टा में 23 मार्च शहीद दिवस के अवसर पर शहीद जीवनी वाचन एवं मातृभूमि के प्रति शहीदों द्वारा दिए गए योगदान का व्याख्यान कार्यक्रम आयोजन किया गया।
जिसमें शहीदों के जीवन गाथा का उल्लेख करते हुए उनके द्वारा देश के प्रति दिए गए योगदान के बारे में छात्र छात्राओं को बताया गया कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के संचालक बी एस परमार द्वारा दीप प्रज्वलन एवं शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर की गई एवं छात्र छात्राओं को शहीदों के जीवन गाथा को प्रस्तुत करते हुए एवं उनके व्यक्तित्व को सभी को अपने जीवन में अपनाने एवं अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में स्वयंसेवक खुशी राजपूत कौशल्या मेवाड़ा सपना भावना सोमा मेवाड़ा ज्योति जयसवाल तनु जाट कोमल मेवाड़ा दयावती निशा रीना मनीषा नेहा विश्वकर्मा तनु संजना ठाकुर सोनिया ठाकुर एवं अमन ठाकुर निखिल राज कुमार आजाद रवि विश्वकर्मा समीर खान राज दीपक प्रजापति योगेंद्र मालवीय विशाल दीपेंद्र कुलदीप संदीप एवं महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय प्रा. अर्जुन परमार, सविता बैरागी, मनोज कमलोदिया, रामवती मेवाडा, प्रहलाद मेवाडा, राहुल सेन, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, पूजा परमार, ओमप्रकाश मेवाडा, पुष्पा मेवाडा, भैयालाल वर्मा, मनीष सोलंकी, दीपिका जाधव, महेश ठाकुर, दीपिका जैन, अशिष बुधवन, रीना चौरसिया, अखिलेश सक्सेना, ज्योति ठाकुर, बहादुर सिंह व रवि मेवाडा उपस्थि रहे।