धनंजय जाट आष्टा:- स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत SDM विजय कुमार मंडलोई के निर्देशानुसार CMO नंदकिशोर पारसनिया के आदेशानुसार एवं सहयोगी संस्था एवीएस कंसलटेंसी एंड सर्विसेस की टीम के द्वारा वार्ड नंबर 14 में सब्जी मंडी में सभी व्यापारी एवं क्रेता एवं विक्रेताओं को पॉलीथिन प्रतिबंध के लिए और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
सभी व्यापारियों को बताया गया कि अपनी-अपनी दुकानों पर दो डस्टबिन रखें नीला कलर का और हरा कलर का नीले कलर के डस्टबिन में जैसे पन्नी प्लास्टिक अखबार पोस्ट कांच पानी की बोतल आदि रखें एवं हरे कलर के डस्टबिन में जैसे खराब सब्जी, फल, फूल, फ्रूट्स, हरा धनिया, मिर्ची, रखें। हमें कचरे को सेग्रीकेशन करके कचरा वाहन में अलग अलग करके डालना है सभी व्यापारियों को गीले कचरे से होम कंपोस्टिंग घर पर बनाने के लिए जागरूक किया गया कि आप अपने घर पर गीले कचरे से खाद बना सकते हैं जो छोटे छोटे पेड़ पौधों को काफी लाभदायक होता है आप सभी सब्जी मंडी में में किसी भी प्रकार की गंदगी ना होने दें हमारे आसपास को भी स्वच्छ और सुंदर बनाए रखेंगे।
इसी प्रकार कचरे को इधर उधर ना फेंके कचरे को हमेशा डस्टबिन में रखें और कचरा गाड़ी में ही डालें मिक्स करके ना डालें कचरे को हमेशा अलग-अलग करके ही डाले गया सभी व्यापारियों ने पॉलीथिन प्रतिबंध और स्वच्छता के प्रति संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर न पा सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, उपयंत्री आदित्य तलनीकर, स्वच्छता निरीक्षक मनोहर सिंह जावरीया, स्वच्छता प्रभारी राहुल मालवीय दरोगा श्री विनोद सांगते सहयोगी संस्था एवीएस कंसलटेंसी की टीम ज्ञानसिंह बामनिया, त्रिलोक सोनवे, संदीप बागवान सब्जी मंडी अध्यक्ष जुबेर राइन, बाबूलाल कुशवाह, विनोद कुशवाह, हंसराज कुशवाह, मोहन कुशवाह, नरेंद्र कुशवाह, गब्बू कुशवाह, रमेश बागवान, मनीष कुशवाह, राहुल बागवान, राहुल कुशवाह, शाबीर, हमीद एवं सभी सब्जी व्यापारी उपस्थित रहेl