धनंजय जाट/आष्टा। गुरुवार को शंकर मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय कथावाचक संत श्री प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की और आष्टा के पांच दिवसीय होली महोत्सव में पधार रहे संत श्री को शंकर मंदिर में भी आमंत्रित किया।
आपको बता दें परमश्रद्धेय विश्ववविख्यात शिवपुराण कथावाचक आचार्य संत श्री प्रदीप मिश्रा सीहोर वालो से प्राचीन श्री शंकर मंदिर आष्टा के महंत हेमन्त गिरी एवं मन्दिर प्रबंधन समिति ने भेट कर महादेव की होली मनाने हेतु और शिव दर्शन के लिए आमंत्रण पत्र देकर मंदिर पधारने का आग्रह किया, संत जी ने मंदिर समिति के सदस्यों को दर्शन के लिए मंदिर आने कि सुक्रती प्रदान की।
मन्दिर समिति अध्यक्ष सुदीप जायसवाल, उपाध्यक्ष आनंद खंडेलवाल, सचिव सुरेश सोनी, मुकेश ताम्रकार, बाबू पांचाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।