dhananjayjat29@gmail.com धनंजय जाट 7746898041

धंनजय जाट/आष्टा। उत्साह और उमंग मस्ती का त्यौहार होली शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा होली की मस्ती में और रंग में नागरिक सरोबार नजर आएंगे। गुरुवार को नगर के प्रमुख मार्ग व चौराहों कॉलोनियों में होली रचाई गई और अलसुबह होलिका दहन किया जाएगा शुक्रवार को होली का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। आपको बता दें कि आष्टा क्षेत्र की नवाबी होली पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है यहां पर पांच दिवसीय होली पर्व मनाया जाता है इस दौरान पूरे 5 दिन बाजार बंद रहता है कई लोग तो इन दिनों का छुट्टी मना कर मजा लेते हैं अलग-अलग प्रदेशों में कई लोग घूम कर आते हैं जाएगा।

इन स्थानों पर होगा होलिका दहन
नगर के बजरंग कॉलोनी, अन्नपूर्णा नगर ,चंदननगर ,सेमिनरी रोड, आदर्श कॉलोनी ,इंदिरा कॉलोनी, कॉलोनी चौराहा, शास्त्री कॉलोनी, दरजीपुरा ,बुधवारा, परदेसीपुरा, साईं ,कॉलोनी मिरपुरा, परदेसी पुरा ,गाडरी पुरा बड़ा बाजार, नजरगंज ,सब्जी मंडी ,अलीपुर, विस्तारा पूरा सहित अनेक स्थानों पर देर रात्रि में होलिका दहन किया जाएगा वही होली पर शोक संपर्तक परिवार के यहां गेर भी सुबह निकलेगी और दिन में जमकर रंग गुलाल उड़ेगा।

होली पर अप्राकृतिक रंगों का उपयोग ना करें
काला रंग चमारी आयल खुजली पाउडर या ऐसे किसी भी सामान का उपयोग ना करें जो हानिकारक है गाय कुत्ते या किसी भी जानवर पर रंग ना डालें।
किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!