धनंजय जाट आष्टा:- राजश्री एजुकेशन सोसायटी फॉर प्रोफेशन स्टडी द्वारा संचालित राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशन स्टडीज आष्टा में पुर्व छात्रा रितिका परमार पिता भगवानसिंह परमार का स्वागत किया गया।
राजश्री महाविद्यालय परिवार द्वारा पूर्व छात्रा रितिका परमार का दिल्ली पुलिस में चयन होने पर साफा बांद व पुष्पमाला पहना कर स्वगात किया साथ ही उज्जवल भविष्य कि कामना की व शुभकामनाएं दी।
बधाई देते हुए महाविद्यालय संचालक श्री बी.एस. परमार ने कहा ‘‘ इंसान वही है जिसका चुनौतियों से नाता है, हर पल अपनी सफलता की ओर जो कदम बढाता है, यूॅ ही नही करता ये जमाना उस की वाह-वाही, बधाई उसे तभी मिलती है जब वो वक्त से जीत जाता है‘‘।
बधाई देने वालो में अर्जून परमार, सविता बैरागी, मनोज कमलोदिया, रामवती मेवाडा, राहुल सेन, पुष्पा मेवाडा, द्वारका प्रसाद करमोदिया, प्रहलाद मेवाडा, दीपिका जाधव, ओमप्रकाश मेवाडा, मनीष सोलंकी, दीपिका जैन, भैयालाल वर्मा, रीना चौरसिया, पूजा परमार, ज्योति ठाकूर अखिलेश सक्सेना, आशीष बुधवन्त, महेश ठाकूर, बहादुर सिंह एवं रवि मेवाडा आदि उपथित रहे।