धनंजय जाट/आष्टा:- ग्रीन फील्ड कॉलेज आष्टा में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिला शक्तियों का पुष्पहार द्वारा ग्रीनफील्ड कॉलेज में श्रीमति बबीता धर्मेन्द्र गौतम ने स्वागत किया तथा अपने उदबोधन ने उन्होंने कहा कि लैंगिक समानता में बदलाव और महिला केन्द्रीत कार्यो को आगे बढ़ाया है।
यह हम सबके लिए ऐसा दिन है जब महिलाओं को राष्टी्रय, जातीय, भाषा, सांस्कृतिक, आर्थिक या राजनीतिक विभाजन की परवाह किये बिना उनके द्वारा प्राप्त उपलब्धियो के कारण पहचाना जाता है। हम सभी हर क्षेत्र में अपनी कार्यो के माध्यम से हर क्षेत्र को शसक्त करते है।
कार्यक्रम में श्रीमति दिव्या शर्मा , रोशनी शर्मा, किरण यादव, रीना मिश्रा, हिमांशी झंवर, गरिमा दुबे, पूजा वर्मा, प्रिया मालवीय, दिपाली जैन आदि उपस्थित थे।