धंनजय जाट/आष्टा:- संस्था मॉडर्न पब्लिक हा.से. स्कूल आष्टा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कक्षा 12वीं के छात्र/छात्राओं का विदाई समारोह दिनांक 28/02/2022 को रखा गया। जिसमें कक्षा 11वीं के छात्र/छात्राओं ने अपने सिनियर छात्रों को बड़े धुम धाम से स्वागत किया व विदाई दी।
कार्यक्रम की शुरूआत में सर्वप्रथम विद्या की देवी माँ सरस्वती के पूजन के साथ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलीत व माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11वीं के छात्र राज परमार व छात्रा कनक उज्जैनिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री कैलाश परमार जी द्वारा सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाए दी।
कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुति में नृत्य, गीत व गुदगुदाते चुटकुलो ने सभी को खुब हसाया। संस्था के मार्गदर्शक श्री शंकर लाल परमार ने अपने उदबोधन में बच्चो को भविष्य में आगे बढने के गुर सिखाये। कार्यक्रम के अंत में मिस फेयरवेल छात्रा कु. कनिका सोनी व मिस्टर फेयरवेल छात्र देवेन्द्र ठाकुर साथ ही स्टूडेन्ट ऑफ द ईयर कु. काजल मेवाड़ा व सौरभ जैन के नाम की घोषणा के साथ ही छात्र/छात्राओं का सम्मान संस्था के मार्ग दर्शक श्री शंकर लाल परमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में लव परमार, साहिल सेन, नवनीत चन्द्रवंशी, आदित्य जैन, अभय परमार, चित्रांश मेवाड़ा, रोशन जैंन, हर्ष जैन, अनम नियाजी, प्रिया परमार, इसिका बैरागी, तनिषा पटेल, रितु परमार व कक्षा 11वीं के समस्त छात्र/छात्रा रहे। कार्यक्रम में सभी छात्र/छात्रा काफी उत्सुक दिखे। सभी शिक्षकगण बच्चो की इस मेहनत से बहुत खुश हुए व बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षको में इस अवसर पर स्कूल के संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्ग दर्शक श्री भीम सिंह ठाकुर, श्री कुंवर लाल परमार, श्री षंकर लाल परमार स्कूल समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, प्राचार्य श्री बी.एल. मालवीय,निर्मला सारसिया, अनिता विष्वकर्मा, वर्षा माथुर, बिन्दिया गोस्वामी, अंजली चौरसिया, पूजा पाठक, अंजू नावड़े, कविता ठाकुर, दिपिका मालवीय, अनिता परमार, तेजराज मेवाड़ा, संदीप जोषी, रामचन्दर विश्वकर्मा, राजेश बड़ोदिया, पंकज सिंह, विकास चौरसिया, रवि पाठक आदि उपस्थित हुए।