धंनजय जाट/आष्टा:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी आमजन में पहुंचाने के उद्देश्य से एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार
माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री रामानंद चंद के निर्देशन में एवं तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा अध्यक्ष/प्रथम जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार के द्वारा दिनांक 26 फरवरी 2022 को विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन करवाया गया।
जिसमें श्री सुरेश कुमार के निर्देशानुसार श्री बाॅबी सोनकर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, आष्टा, जिला सीहोर द्वारा सृजन कान्वेंट हाई स्कूल आष्टा जिला सीहोर में हुआ एवं श्री सोनकर ने कहा कि विधिक साक्षरता का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है।
जिससे कि अधिक से अधिक लोगों की मदद की जा सके एवं लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया जाऐं। श्री सोनकर द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च 2022 को किया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसमें कि राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाता है।
शिविर का संचालन स्कूल के एम.डी. रामनरेश यादव द्वारा किया गया। उक्त शिविर में विद्यालय के प्राचार्य श्री उज्ज्वल पाठक, श्री शंकर लाल बड़ोदिया शिक्षक, जितेन्द्र परमार शिक्षक, पूजा यादव शिक्षक, मनोहर सिंह राठौर एवं विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।