धंनजय जाट/आष्टा:- मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देव बड़ला बिलपान में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगतजी व कुं. विजेंद्र सिंह भाटी ने बताया 27 फरवरी से मेला शुरू होगा।
जिसमें बिल्केश्वर महादेव के अभिषेक पता 9:00 बजे से प्रतिदिन होंगे एवं प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक प्रवचन का आयोजन परम पूज्य पं. श्री अनिल पाराशर जी महाराज खमखेड़ा जात्रा वाले के मुखारविंद से किया जाएगा व प्रतिदिन रात्रि को भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है 28 फरवरी की शाम को श्री देवनारायण भगवान की कथा का आयोजन रखा गया है।
कथावाचक प्रभुलाल पंडा जी ग्राम मगरिया वाले के मुखारविंद से रात्रि 8:00 बजे प्रारंभ होगा एवं बिल्केश्वर महादेव के रूद्र अभिषेक महा आरती महा प्रसादी का कार्यक्रम 1 मार्च महाशिवरात्रि के दिन रखा गया अभिषेक करता पं. ओम प्रकाश शर्मा दिनेश शर्मा एवं पं. गजानंद आचार्य तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में समस्त धर्म प्रेमी बंधु माताएं बहने सादर आमंत्रित हैं।
श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना आए इसलिए समिति के सदस्य हर संभव प्रयास कर रहे हैं मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओमकार सिंह भगत जी, कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी, पुजारी संतोष गिरी, ओम गिरी, लखन सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह दरबार, वीरेंद्रसिंह, कृष्णपाल, लोकेंद्र सिंह, जितेन सिंह, मानसिंह, देवेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, उदय सिंह, भारत सिंह, तेयसिंह, महेंद्र सिंह, संजय सिंह, राहुल सिंह, लकी पटेल, बंटी ठाकुर आदि।