dhananjayjat29@gmail.com धनंजय जाट 7746898041

धंनजय जाट:- स्वदेशी जागरण मंच की जिला बैठक स्वावलंबी भारत अभियान की जिला टोली के गठन के लिए हुई जिसमें अभियान संबंधित स्वदेशी जागरण मंच के सह क्षेत्र मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के संयोजक अरुषेन्द्र शर्मा ने अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। किस प्रकार से जिला टोली का गठन होना है, किन संगठनों से सहयोग व कार्यकर्ता प्राप्त होने हैं इन सब पर चर्चा की गई ।

उन्होंने बताया कि जिले में कम से कम 2 स्थानों पर जिला रोजगार सृजन केंद्र खोले जाएंगे इन केंद्रों पर स्वरोजगार विषयक आवश्यक तकनीकी सहायता,सलाह आदि उपलब्ध कराई जावेगी । स्वावलंबी भारत अभियान का उद्देश्य 2030 तक भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना तथा जीरो पॉवर्टी लाइन पर करना और रोजगार युक्त जिला बनाना आदि है।

अभियान के लिये गठित होने वाली टोली जिसमे आर्थिक क्षेत्र के अन्य संगठन भी रहने वाले है उस हेतु स्वदेशी के कार्यकर्ताओं के नाम तय किये गए है।अभियान का जिला समन्वयक स्वदेशी जागरण मंच से रहेगा ।

जिला समन्वयक के नाते से डॉ बी के शर्मा आष्टा के गुरु चरण जी को जिला सह संयोजक के नाते से घोषणा बैठक में की गई। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के अरुषेन्द्र शर्मा के अलावा पूर्व सैनिक मनोज यादव, पूर्व सैनिक हुकुम सिंह, डॉ भरत लाल, श्री उदयवीर भदोरिया घनश्याम , नीरजा तोमर,रश्मि तोमर, शालिनी महेश्वरी श्रीमती प्रमिला सिंह, रेखा ठाकुर, प्रीति बैस, ममता ठाकुर,राधा भदौरिया, प्रतिभा तोमर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!