धंनजय जाट/आष्टा:- आज का युग कंप्यूटर युग है और इस युग में प्रत्येक व्यक्ति अर्थात युवा वर्ग तक को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
चाहे स्वयं का व्यवसाय हो या फिर किसी भी कंपनी या शासन के विभाग में नौकरी करना है तो कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है ।हम युवाओं को कंप्यूटर का ज्ञान अर्थात प्रशिक्षण दिलवाकर गौरांवित महसूस कर रहे हैं ।
उक्त बातें इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती वैशाली जाधव ने इनरव्हील क्लब आष्टा 304 द्वारा रोजगार प्रशिक्षण वोकेशनल ट्रेनिंग के अंतर्गत कम्प्यूटर प्रशिक्षण सिग्मा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के सहयोग से छात्र – छात्राओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात प्रमाण पत्र सौंपते समय कहीं।
जिसमें कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के संचालक जितेंद्र बैरागी द्वारा 25 छात्र -छात्राओं को 6 माह की निःशुल्क ट्रैनिंग देकर सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, वहीं उन्होंने कंप्यूटर के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी।क्लब द्वारा श्री बैरागी का इनरव्हील ब्रांडिंग से सम्मान किया गया।इस अवसर पर इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती वैशाली जाधव, सचिव श्रीमती सरोज पालीवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सोनी, श्रीमती हेमलता सोनी एवं छात्र – छात्राएं उपस्थिति थे।