dhananjayjat29@gmail.com धनंजय जाट 7746898041

धंनजय जाट/आष्टा। नगरीय निकाय अंतर्गत युवाओं एवं महिलाओं को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, डे-एनयूएलएम राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत स्वरोजगार कार्यक्रम, स्व. सहायता समूहों का बैंक लिंकेज, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि से जोड़ने के उद्देश्य से आज प्रदेश व्यापी स्वरोजगार/रोजगार दिवस शासन के निर्देशानुसार स्थानीय नगरपालिका के डे-एनयूएलएम शाखा के कक्ष में मनाया गया।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलसीडी के माध्यम से उपस्थित स्व.सहायता समूह की महिलाओं, पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों को दिखाया गया। कार्यक्रम में स्वरोजगार योजना के तहत 2 प्रकरण 1 लाख 20 हजार रूपये के स्वीकृत किए गए, वहीं 5 स्व.सहायता समूहों को बैंक लिंकेज हेतु स्वीकृत किए गए तथा 3 स्व.सहायता समूह को 5 लाख रूपये की राशि का बैंक लिंकेज कर ऋण वितरण किया गया।

इसी प्रकार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 14 हितग्राहियों का ऋण स्वीकृत किया गया तथा 8 हितग्राहियों को 1 लाख 30 हजार रूपये क राशि ऋण वितरण किया गया। इस प्रकार कुल सभी योजनाओं के तहत 29 प्रकरण स्वीकृत हुए तथा 11 प्रकरण लगभग 6 लाख 30 हजार रूपये की राशि के वितरित किए गए।
सीधा प्रसारण कार्यक्रम में उपस्थित सभी हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र व वितरण हुए प्रकरणों के हितग्राहियों को चेक व वितरण प्रमाण पत्र मौके पर ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया, सामुदायिक संगठक पार्वती शर्मा द्वारा सौंपे गए।

इस अवसर पर उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया ने कहा कि महिलाएं आत्म निर्भर होकर पुरुषों के साथ कंघे से कंघा मिला कर कार्य कर रहीं हैं जो कि वर्तमान समय में महिलाओं की आत्म निर्भरता को उजागर करता है। प्रदेश सरकार स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है।

समूह में अपनी सक्रियता दिखाने के कारण अनपढ़ और कम पढ़ी-लिखी महिलाएं भी दूसरी नौकरी पेशे वाली महिलाओं की तरह आत्मनिर्भर बन रही हैं। घर के साथ-साथ पुरुषों की तरह कमाई करने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में स्वयं सहायता समूह अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया, सामुदायिक संगठक पार्वती शर्मा, आशीष बैरागी, रोहित कालेलकर सहित हितग्राहीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!