dhananjayjat29@gmail.com धनंजय जाट 7746898041

धनंजय जाट आष्टा:- उभरता राठौर समाज मिशन की महत्वकांक्षी योजना श्री राठौर तीर्थ के निर्माणकर्ताओं का भव्य समागम आष्टा मे हुआ।

मिशन के सेवाधर्मी ललित राठौर ने बताया कि श्री राठौर तीर्थ के आजीवन संकल्पकर्ताओ का संकल्प, समर्पण व सम्मान का आयोजन भगवती पैलेस अष्टा में श्री वीरेन्द्रजी राठौर, वैष्णवी ग्रुप आष्टा द्वारा किया गया।

सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली आदि राज्यों से समाज के वरिष्ठ एवं सेवाधर्मी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री रघुनाथसिंह जी मालवीय, श्री राठौर तीर्थ की संकल्पनाकर्ता श्री आर एन राठौर सामाजिक उत्प्रेरक उभरता राठौर समाज मिशन, नलखेड़ा के वरिष्ठ डॉ. नरेन्द्रजी राठौर, MJSJ रियल स्टेट इंदौर के डायरेक्टर श्री मनोजजी राठौर एवं राठौर तीर्थ के प्रथम संकल्पकर्ता डॉ.आर एस राठोर छतरपुर थे।

प्रारंभ में मां वैष्णवी चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन व महाआरती कर, अतिथियों का साफ़ बंधकर पुष्पमालाओं से स्वागत श्री देवकरण जी राठौर, युवा उद्यमी श्री वीरेन्द्र जी राठौर आष्टा के परिवार द्वारा किया गया।

मिशन की योजनाओ की जानकारी देते हुए वरिष्ठ सेवाधर्मी श्री दिलीपजी राठोर खरगोन ने बताया कि प्रदेश के सामाजिक विद्यार्थियों के लिए मेरिट में आओ एक लाख का पुरस्कार पाओ, भ्रूण हत्या व लिंग अनुपात में अंतर को मिटाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, युवाओं के लिए स्वरोजगार यात्राओं से जनजागृति व आत्मनिर्भर समाज के कार्य को पूरे भारत में किया जा रहा है।

♦️ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री मालवीयजी, इंदौर के समाजसेवी श्री मनोजजी राठौर ने मिशन द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं उसके निर्माण में हरसंभव योगदान करने का संकल्प लिया।

♦️राठौर तीर्थ के कल्पनाकर एवं मिशन के सामाजिक उत्प्रेरक श्री आर.एन. राठौर ने बताया कि उज्जैन इंदौर के आसपास करीब 25 एकड़ भूमि पर तीर्थ का भव्य निर्माण होगा, जिसमें 150 बिस्तरों का हॉस्पिटल, 100 कमरों का छात्रावास, आनंद आश्रम,  महामानव मंदिर, ऑडिटोरियम, रिसर्च सेंटर एवं राठौर समाज के वीरसपूतों की संस्कृतियों के संग्रहालय के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण में पूरे देश से संकल्पकर्ताओं के द्वारा स्वप्रेरणा से एक एक लाख रुपए दान देकर आजीवन सदस्य के बन रहे है, अब तक यह संख्या 60 हो गई है।

♦️आज तीर्थ के 51 वे संकल्पकर्ता श्री वीरेन्द्रजी राठौर द्वारा 214214 व 1600 वर्ग फिट भूमि मिशन को दान में दी गई। इस अवसर पर सम्पूर्ण समाज ने वीरेन्द्र जी व उनके परिवार का अभिनंदन किया गया

आजीवन सदस्य बने श्री मनीष राठौर ETV जीरापुर, श्री शुभम श्री भुवनेश राठौर (हेमू चीले वाले)ग्वालियर, श्री अशोक राठौर लखनऊ उप्र, डॉ. श्री बालमुकुंद राठौर ढोढर, श्री दिलीप राठौर खरगोन, श्री सुनील राठौर मंडलीय, डॉ कालीचरण राठौर मेहगांव, श्री दुर्गादास राठौर आष्टा, श्री देवेंद्र राठौर आष्टा, में एक लाख का दान देकर आजीवन सदस्य बनने का संकल्प लिया।

♦️तीर्थ निर्माण हेतु “श्री राठौर तीर्थ न्यास” का भी गठन किया जाना है। जिसके कुल 101 आजीवन सदस्य रहेंगे, तीर्थ के निर्माण में करीब एक हजार करोड़ रुपए की राशि का व्यय अनुमानित है, तीर्थ के भूमि पूजन का लक्ष्य 31 दिसंबर 2022 तथा 2025 तक पूर्ण होने की उम्मीद है।

♦️कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री संतोषजी राठौर मुंदी, श्री विनयकुमार राठौर अमदाबाद, श्री विजय राठौर कसरावद, श्री हरीश राठौर, श्री ललित राठौर इंदौर, श्री राजेश सोलंकी खाचरोद, श्री मुकेश राठौर भोपाल, श्री मोहनलाल राठौर गौतमपुरा, एड रामनिवास राठौर प्रथम जनसेववक नागाजी धाम पोरसा, श्री मदनलाल राठौर साबूखेड़ी, श्री एन के सोलंकी आगर, श्री श्यामलाल राठौर रंगवासा, शिवनारायण राठौर दानी गेट, दिलीप मगरवा श्री रविन्द्र राठौर पत्रकार, श्री विजय राठौर, श्री गोपाल राठौर, श्री नीतिन राठौर,  श्री वरुण देवड़ा इंदौर, श्री सिद्धू राठौर तलेन, श्री शिवशंकर राठौर भोपाल, श्री राजकुमार राठौर,अध्यक्ष पद्मवंशी राठौर समाज श्री संजय राठौर श्री जी इंदौर, श्री कमलेश जी राठौर जयपुर,महेश राठौर, जितेंद्र राठौर, मोहनलाल बेड़िया,  आनंदीलाल राठौर बागली एवं प्रबुद्ध समाज सेवी एवं उभरता राठौर मिशन समाज के सेवा धर्मी एवं संकल्पकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन रूपेश राठौर ने तथा आभार हरीश राठौर ने माना।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय जनपद प्रधान दारा सिंह पटेल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार प्रदीप प्रगति बल बहादुर सिंह भगत जी कैलाश बगाना प्रेम नारायण गोस्वामी प्रेम नारायण शर्मा गोपाल दास राठी पारसमल  सिंगी राजेंद्र सोलंकी भगवतशरण लोधी राकेश शर्मा गणेश सोनी सर्वेश उपाध्याय योगेंद्र ठाकुर गुरु चरण परमार धनंजय श्रोत्रीय संजय जोशी देवेंद्र राठौर बाबू दादा ठेकेदार जुबेर भाई अशोक राठौड़ जुगल राठौड़ बसंत पाठक रवि शर्मा अमन वर्मा सुमित मेहता पंकज राठी विशाल चौरसिया दीपक मारुति तेज सिंह राठौर मुकेश राठौर मुकेश विश्वकर्मा सिद्धू राठौर दीपक देवकरण राठौर धर्मेंद्र राठौर फुल सिंह राठौर जितेंद्र राठौर दिव्यांशु राठौर सहित बड़ी संख्या में समाज जन प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!