आष्टा राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं वन गर्ल चाइल्ड वन ट्री अभियान।। आज दिनांक 24/1/2022 के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस वन गर्ल चाइल्ड वन ट्री अभियान स्तर पर पौधारोपण का कार्य ग्रीन फील्ड हाई सेकेंडरी स्कूल एवं खेड़ापति मंदिर के सामने पर किया गया और सभी बालिकाओं ने पौधारोपण किया और यह संकल्प लिया गया कि हम सभी बालिकाएं l
बालिका दिवस के अवसर पर पौधों को प्रतिदिन हरा भरा रखेंगे और इसकी देखरेख करेंगे पेड़ पौधे का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है पेड़ पौधे से हमें अच्छी वायु मिलती है शुद्ध वायु से मानव शरीर को अच्छी स्वसन क्रिया होती है इस अवसर पर आष्टा नगर शहर के एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई, के निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी नंदकिशोर पारसनिया, आदेशानुसार एवम् सहयोगी संस्था एवीएस कंसल्टेंसी की टीम द्वारा और स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्री कालू भाट जी एव श्रीधन रूप मल जैन न पा सहायक यंत्री श्री अनिल धुर्वे, उपयंत्री श्री आदित्य तलनीकर, स्वच्छता निरीक्षक श्री मनोहर सिंह जावरीया, स्वच्छता शाखा से राहुल मालवीय , दरोगा श्री विनोद सांगते सहयोगी संस्था एवीएस कंसलटेंसी की टीम श्री ज्ञान सिंह बामनिया, त्रिलोक सोनवे, संदीप बागवान ग्रीन फील्ड हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री धर्मेंद्र गौतम श्रीमती बबीता गौतम नसीम अली दिव्या शर्मा रीना मिश्रा हिमांशी झावर पूजा सेन किरण यादव साजिद मंसूरी गोपाल ठाकुर पुरुषोत्तम शर्मा नागरिक शुभम गोस्वामी मनीष प्रजापति शोभित गोस्वामी गुरु डोंगरे सुमित चौधरी और बालिकाओं वंशिका गोस्वामी सृष्टि जोशी नंदनी पाटीदार नीलिमा मालवीय मोनिका पाटीदार आदि उपस्थित रहे l