धंनजय जाट/आष्टा:- स्वाधीनता के 75 वें अमृत महोत्सव अंतर्गत मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा मार्गदर्शक शंकरलाल परमार, भीमसिंह ठाकुर, कुंवर लाल परमार एवं विद्यालय संचालक अभिषेक परमार के मार्गदर्शन में विद्यालय में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भारती मध्य भारत प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख भोपाल राजेंद्र सिंह परमार एवं विशेष अतिथि सरस्वती विद्या मंदिर गंज आष्टा प्राचार्य दिनेश शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम विद्यालय परिवार द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया।
इसके पश्चात अतिथियों द्वारा देश की स्वाधीनता में जिन महापुरुषों ने अपना सहयोग दिया एवं जिन क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।उन महापुरुषों की गथाओं के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया। जिससे कि विद्यार्थी इन महापुरुषों के बारे में जानकार एवं उनसे प्रेरित होकर राष्ट्र के विकास एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होकर राष्ट्र के विकास के लिए कार्य करें। इस अवसर पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल से रवि पाठक, विकास चौरसिया, संदीप जोशी, मनीष चौरसिया, तेजराज मेवाड़ा, कविता ठाकुर, निर्मला सारेसिया, वर्षा माथुर, अंजलि चौरसिया, करिश्मा चोपड़ा, अनीता विश्वकर्मा सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज सिंह सर द्वारा एवं आभार व्यक्त विद्यालय प्राचार्य बी.एल. मालवीय किया गया।