धंनजय जाट/आष्टा:- स्वाधीनता के 75 वें अमृत महोत्सव अंतर्गत सेक्रेड हार्ट हायर सेकेंडरी स्कूल बजरंग कॉलोनी आष्टा में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरस्वती विद्या मंदिर से आये हीरा चंदानी विशेष अतिथि श्रीमती तृप्ति सोनी, श्रीमती सीमा सोनी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों एवं स्कूल प्राचार्य साजू एंटोनी, अनिल नायर अलोक खांडे द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया।
इसके पश्चात अतिथियों द्वारा देश की स्वाधीनता में जिन महापुरुषों ने अपना सहयोग दिया एवं जिन क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।उन महापुरुषों की गथाओं के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया। जिससे कि विद्यार्थी इन महापुरुषों के बारे में जानकार एवं उनसे प्रेरित होकर राष्ट्र के विकास एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होकर राष्ट्र के विकास के लिए कार्य करें।
कार्यक्रम के समापन पश्चात सेक्रेड हार्ट विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का साल श्रीफल भेंट कर स्वागत वंदन अभिनंदन किया। अंत में अनिल नागर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।