धनंजय जाट/आष्टा:- सुभाष नगर स्थित संस्कृति हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में आयोजित टीकाकरण कैंप में 1 जनवरी 2004 से 31 दिसंबर 2007 के 15 से 18 वर्षीय के बालक बालिकाओं ने उत्साह एवं उमंग के साथ लगवाया टीका।
स्कूल संचालक प्राचार्य सर्वेश उपाध्याय ने आज जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में 5 एवं 8 जनवरी को लगे दो दिवसीय टीकाकरण कैंप में एवं कुछ विद्यार्थियों वैक्सीनेशन करा चुके इस तरह से हमारे विद्यालय में अध्ययन कर रहे 15 से 18 वर्षीय के 139 बालक बालिकाओं में सें 124 विद्यार्थियों ने लगवाया टीका। शेष 15 विद्यार्थियों को भी जल्द ही करवाया जाएगा वैक्सीनेशन। दो दिवसीय टीकाकरण कैंप में कोकसिंह, दिलीप शास्त्री, प्रदीप सर आदि का विशेष सहयोग रहा।