राजश्री कॉलेज ने जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रश्नमंच में किया तृतीय स्थान प्राप्त
Updatenews247.Com/आष्टा:- दिनांक 6 जनवरी को शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय, आष्टा में राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, आष्टा ने किया तृतीय स्थान प्राप्त। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.के. तेजराज ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण करके किया। प्रतियोगिता में सीहोर, रेहटी, जावर, आष्टा की कुल 7 शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों के दल ने भागीदारी की। प्रश्न-मंच तीन चरणों में सम्पन्न किये गये, प्रत्येक दल में तीन विद्यार्थी शामिल थे। राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, आष्टा से पूजा परमार, किरण मेवाड़ा, कोमल मेवाड़ा ने भाग लिया। जिसमें राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, आष्टा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर राजश्री कॉलेज संचालक बी. एस. परमार प्रा. प्रा. अर्जून परमार, ओमप्रकाश मेवाडा, सविता बैरागी, मनोज कमलोदिया, रामवती मेवाडा, पुष्पा मेवाडा, प्रहलाद मेवाडा, राहुल सेन, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, भैयालाल वर्मा, मनीष सोंलकि, महेश ठाकुर, दीपिका जाधव, ज्योति ठाकुर, दीपिका जैन, रीना चौरसिया, अखिलेश सक्सेना, बहादूर सिंह एवं रवि मेवाडा आदि शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
निर्णायक के रूप में चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीहोर की डॉ. तृप्ता झा रहीं उन्होंने विजयी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही निर्णायक के रूप में श्री संजीव दीक्षित, श्री सुनील शर्मा एवं कुमारी संगीता ठाकुर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललिता राय श्रीवास्तव ने किया एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रभारी डॉ. एस.आई. अज़ीज़ ने किया।