धनंजय जाट/आष्टा। आज सरदार वल्लभभाई पटेल ग्राउंड गुराडिया वर्मा मैं जय अंबेडकर क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा अनु जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री कैलाश बगाना के मुख्य अतिथि में हुआ।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा युवा मोर्चा जावर मंडल के अध्यक्ष कृपाल सिंह ठाकुर नवनियुक्त किसान मोर्चा के जावर मंडल अध्यक्ष तेज सिंह भाटी, धूल सिंह पाटीदार, भाजपा मंडल मंत्री दिनेश पाटीदार, लखन प्रजापति आयोजन समिति के पुरण कलेशरिया, धर्मेंद्र कलेशरिया, संजय कलेशरिया एवं अन्य ग्रामवासी खिलाड़ी गण उपस्थित थे।
प्रथम पुरस्कार 11 हजार 111 रुपए कैलाश बगाना प्रदेश मंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा एवं द्वितीय पुरस्कार 6666 रुपए मुकेश कलेशरिया द्वारा दिया जाएगा ।
इस अवसर पर कैलाश बगाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी को खेल, खेलभावना से खेलना चाहिये। खिलाड़ी अच्छा खेल अपने गांव का, अपने जिले का, अपने प्रदेश का, अपने देश का नाम रोशन करे। साथ ही शिक्षा के ऊपर विशेष ध्यान देना है। बगाना ने कहा कि कोरोना से सावधानी रखना है, मास्क पहनना है, 2 गज की दूरी अवश्य रखें, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में नहीं जाए। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 जनवरी 2022 दिन रविवार को सरदार वल्लभभाई खेल ग्राउंड गुराडिया वर्मा मैं खेला जाएगा।