धंनजय जाट/आष्टा:- आओ मिलकर महामारी भगाएँ, कोरोना को जड़ से मिटाएँ इस विचार के साथ देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में दिनाँक-06/01/2022 को बच्चों का वेक्सीनेशन हुआ। इसमें विद्यालय के 9 वीं व 10 वीं के विद्यार्थी जो 15 वर्ष से 18 वर्ष के हैं उन्हें वेक्सीन लगाई गई। 40 बच्चों का वैक्सीनेशन आज शिक्षकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इसका संचालन श्रीमती वीना पुरोहित ( ए. एन. एम.) व श्रीमती रीना सोलंकी (सी. एच. ओ.) सिविल अस्पताल, आष्टा द्वारा सुचारू रूप से पूर्ण हुआ।
इस मौके पर विद्यालय के संचालक सैय्यद परवेज़ अली, श्रीमती पायल अली, बहादुर सिंह सेंधव, ज्ञान सिंह ठाकुर, विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा उपस्थित रहे।