धनंजय जाट/आष्टा:- स्थानीय मार्टिनेट कान्वेनट हॉयर सेकेण्डरी स्कूल अलीपुर आष्टा मे माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशानुसार कोरोना से सभी को मुक्त होना है इसलिए 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चो को कोरोना टीका लगाना है।
इसी परिपेक्ष मे माननीय शिक्षामंत्री के निर्देशानुसार ये कैंप विद्यालय स्तर मे आयोजित होंगे इसलिए सीहोर जिले के मा. कलेक्टर एवं श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर आज दिनांक 05/01/2022 को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राकेश ठाकुर एवं बी.आर.सी.सी. श्री अजब सिंह के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया। इसमें विशेष सहयोग स्वास्थ्य विभाग का रहा जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीर गुप्ता द्वारा रीना, अजय सौलंकी एवं मंजू मेवाड़ा की ड्यूटी स्कूल मे लगाई गई। जिन्होने बच्चों का वेक्सीश्नेशन किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता मेवाड़ा एवं उनके सभी साथी भी उपस्थित रहे।
शाला मे अध्ययनरत् 9वीं से 12वीं तक कुल 204 विद्यार्थी पंजीकृत है जिसमे मे से 174 विद्यार्थियों का वेक्सीनेशन हुआ 6 विद्यार्थी पहले ही वेक्सीनेट हो चुके थे। कुल 24 विद्यार्थी शेष रहे। इस अवसर पर शाला के संचालक श्री नोशे खान ने कहा की ये बहुत ही महामय बीमारी है इससे पुरा विश्व परेशान है हम चाहते है कि वेक्सीनेशन के माध्यम से इस बीमारी से जल्दी से मुक्त हो जाये।
शाला के प्राचार्य विनीत कुमार त्रिवेदी, एकेडमिक इंचार्ज नेहा तिवारी, कुशल भूतिया एवं सभी कक्षा शिक्षकों का आज के वेक्सीनेशन कार्य मे बहुत योगदान रहा आज दिनांक 05/01/2022 को 87.74% विद्यार्थियों का वेक्सीनेशन पूरा हुआ शेष 24 विद्यार्थियों को जल्द ही वेक्सीनेशन पूरा किया जायेगा।