धनंजय जाट/आष्टा:- नगर के सेमनरी रोड पर स्थित टैलेंट इनोवेटिव स्कूल में 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थीयों ने उत्साह के साथ लगवाया टीका। 223 विद्यार्थियों में से 150 से अधिक विद्यार्थियों का हुआ वैक्सीनेशन।
टैलेंट इनोवेटिव प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि 1 जनवरी 2004 से 31 दिसंबर 2007 तक के जन्म वाले विद्यार्थी जो कि 15 से 18 वर्ष के हैं उन्हें 3 जनवरी एवं 4 जनवरी को स्कूल में लगे टीकाकरण कैंप के माध्यम से 223 विद्यार्थियों में से 150 से अधिक विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन हो चुका है एवं जो विद्यार्थी बचे हैं उन्हें भी जल्द ही वैक्सीनेशन करवा कर संस्था में पढ़ रहे विद्यार्थियों का 100 परसेंट वैक्सीनेशन करवाने का हमारा लक्ष्य पूर्ण करेंगे।
साथ ही सुदीप जायसवाल ने देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत सरकार व प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस ऐतिहासिक निर्णय व कोविड-19 टीकाकरण के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।