धनंजय जाट/आष्टा:- स्वच्छ भारत है एक बड़ा अभिमान, सब मिलकर करें अपना योगदान‌। स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा हमेशा तत्पर रहता है और हमेशा जागरूकता, मूल्यपरक शिक्षा और बच्चों के सर्वांगीण विकास के कार्य करते रहता है। हम सबका यही सपना स्वच्छ, सुंदर आष्टा हो अपना।

इस विचार के साथ और समय की मांग को देखते हुए तथा वर्तमान की समस्या की ओर सभी का ध्यान आकर्षित करने हेतु दिनाँक-04/01/21 को स्वच्छता जागरूकता रैली (cleanathon 02) निकाली गई। जोकि पुराना बस स्टैंड, सब्जी मंडी, बड़ा बाज़ार, सिकंदर बाजार, पुरानी नगर पालिका, मानस भवन, बुधवारा, राम मंदिर, सिद्धार्थ हॉस्पिटल, सिविल हॉस्पिटल से होते हुए कन्नौद रोड तहसील चौराहा तक निकाली गई। इसमें कक्षा-8वीं, 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों एवं सहयोगी कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली का शुभारंभ माननीय अजब सिंह राजपूत जी, बीआरसीसी अधिकारी द्वारा हरि झंडी दिखाकर आरंभ हुई। यह रैली पुराना बस स्टैंड के सामने से सुबह 10:30 बजे निकाली गई ।

इस मौके पर विद्यालय के संचालक सैय्यद परवेज़ अली, श्रीमती पायल अली, बहादुर सिंह सेंधव, ज्ञान सिंह ठाकुर, विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा उपस्थित रहे। बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु आष्टा नगर के कुछ अभिभावकों द्वारा चॉकलेट का वितरण किया गया। साथ ही पुलिस प्रशासन एवं मीडिया ने भी इस अभियान को सफ़ल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। DWPS, आष्टा का सभी आष्टा वासियों से निवेदन है कि जिस स्वच्छ्ता कार्य की पहल हमने की है, वो आष्टा नगर वासी इस कार्य को जारी रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!