धनंजय जाट/आष्टा। 25 दिसम्बर शनिवार को बस स्टैंड स्थित सामुदायिक भवन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरपालिका द्वारा स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव आयोजित किया गया था।
साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 की तैयारियों का शंखनाद भी प्रारंभ किया गया था।ऊक्त कार्यक्रम नपा कार्यालय के सामने स्थित कम्युनिटी हाल प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, विशेष अतिथि धारासिंह पटेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एनके पारसनिया मौजूद थे। जिसमे आष्टा के प्राइवेट स्कूल मार्टिनेट कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल को राज्यस्तरीय स्वच्छता रैकिंग प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान दिया गया।
जिस पर आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, पूर्व जनपद पंचायत प्रधान धारासिंह पटेल, सीएमओ नंदकिशोर परसानिया ने मार्टिनेट कान्वेंट स्कूल प्राचार्य विनीत त्रिवेदी एवं स्कूल संचालक नौसे खां की अनुपस्थिति में विद्यालय इंचार्ज नेहा तिवारी को साफ सफाई में प्रथम स्थान प्राप्त का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इसकी जानकारी साझा करते हुए आज मार्टिनेट कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य विनीत त्रिवेदी ने कहा कि स्वच्छ जीवन के लिए स्वच्छता का विशेष महत्व है। हमारा विद्यालय चौथी बार स्वच्छता में प्रथम आया है यह बहुत ही खुशी की बात है इसके लिए मैं समस्त स्टाफ एवं विद्यालय कर्मचारियों का धन्यवाद करता हूं इसमें इनका विशेष योगदान रहा। साथ ही नगरपालिका द्वारा जो विद्यालय इंचार्ज को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया उनका धन्यवाद देते है एवं नगर वासियों एवं क्षेत्रवासियों से अपील करता हूं कि नगरपालिका के सफाई अभियान में अपना सहयोग करें।