देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में नन्हे विद्यार्थियों द्वारा जरूरतमंदों को जरूरत की वस्तुएं वितरित की गई
Updatenews247.Com/आष्टा:- देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा द्वारा जॉय ऑफ गिविंग का आयोजन नाके पर आरा मशीन के सामने स्टॉल लगाकर आयोजित किया गया था, जिसमें जरूरतमंद लोगों को जरूरत की वस्तु प्रदान की गई। इसमें विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा कपड़े, खिलौने, खाद्य पदार्थ इत्यादि वस्तुओं का वितरण किया गया। दान की गई सारी चीजें विद्यालय के माता- पिता व छात्रों के संयोजन द्वारा इक्कठा किया गया था। इस मौके पर विद्यालय के संचालक सैय्यद परवेज़ अली, श्रीमती पायल अली, ज्ञान सिंह ठाकुर, बहादुर सिंह सेंधव, प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा उपस्थित रहे। बच्चों को खुशियों का संदेश देते हुए इस आयोजन का समापन किया गया।