देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा द्वारा ब्लैक बेल्ट तनिष्का रणकौशल को किया गया सम्मानित साथ में मनाया गया नववर्ष उत्सव
Updatenews247.Com/आष्टा:- देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा की छात्रा कनिष्का रणकौशल ने कराटे में ब्लैक बेल्ट जीता और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया अतः इस उपलब्धि पर विद्यालय के संचालक सैयद परवेज़ अली, संचालक बहदुर सिंह ठाकुर, संचालक ज्ञानसिंह ठाकुर, श्रीमती पायल अली, प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा व विद्यालय परिवार द्वारा कनिष्का रणकौशल को उसके माता पिता के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ में विद्यालय द्वारा आगामी नववर्ष के उपलक्ष्य में jubiliation थीम पर नववर्ष उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।