राजश्री प्रायवेट आई.टी.आई. केम्पस मे हुआ रोजगार मैला सम्पन्न, 67 में से 22 का हुआ चयन
Updatenews247.Com/आष्टाः- राजश्री प्रायवेट आई.टी.आई. केम्पस बजरंग कॉलोनी आष्टा में क्वेस कार्प. लिमिटेड देवास द्वारा भर्ती हेतु केम्प लगाया गया था। जिसमें म.प्र. के कई जिलो के तिरिक्त अन्य राज्यो से 67 आवेदकों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 22 आवेदको का चयन हुआ। जिसमें निकिता देवडा, शिवानी बरेठा, अन्जना मेवाडा, स्मिता मालवीय, दीपक राजपुत, संसकार देहरिया, प्रदीप राजपुत, गनेष कुमार, कमल सिंह, पवन निगम, अर्जुन विष्वकर्मा, करण सिसोदिया, अंकित चौधरी, अनिल सिसोदिया, प्रकाश सोलंकी, देवराज प्रजापति, भविष्य मालवीय, भुपेन्द्र सेन, कुलदीप मालवीय, सुमित वर्मा, राजेश कुमार, विनय मालवीय आदि का चयन किया गया। चयनित आवेदको को 27 दिसम्बर को कम्पनी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किऐ गऐ।