धनंजय जाट आष्टा:- विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए राजश्री एजुकेशन सोसायटी फॉर प्रोफेशन स्टडी द्वारा संचालित राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा में प्रतिदिन योग का अभ्यास करवाया जाता है।
योग में प्रतिदिन सुक्ष्म व्यायाम करवाया जाता है, एवं उसके बाद प्राणायाम, कपालभाती, अनुलोम-विलोम, भ्रस्तिका, भ्रामरी उज्जायी आदि योग क्रियाए भी करवाई जाती है। जिससे विद्यार्थियों का रूझान महाविद्यालय आने के प्रति बढ रहा है।
राजश्री महाविद्यालय संचालक श्री बी.एस. परमार ने जानकारी देते हुए कहा की शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में योग मदद करता है। यह तनाव और चिंता का प्रंबधंन करने में भी सहायता करता है।
इस अवसर पर प्र. प्रा.अर्जून परमार, योग प्रषिक्षक जितेन्द्र आर्य, सविता बैरागी, मनोज कमलोदिया, राहुल सेन, रामवती मेवाडा, प्रहलाद मेवाडा, पुष्पा मेवाडा, ओमप्रकाश मेंवाडा, मनीष सोलंकी, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, भैयालाल वर्मा, अखिलेष सक्सैना, दीपिका जाधव, दीपिका जैन, महेष ठाकुर, रीना चौरसिया, ज्योति ठाकुर, बहादुर सिंह और रवि मेवाडा उपस्थित रहे।