धनंजय जाट सीहोर:- पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा बालिकाओं की तलाश एवं दस्तयाबी हेतु दिए गए निर्देश के तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं एसडीओपी श्री सी एम द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्यामपुर श्री आर एस यादव के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए श्यामपुर पुलिस की टीम ने दिनांक पंजीबद्ध 16.12.2021 को अप.क्र.406,407/21 धारा 363 भादवि की अपहृत बालिकाओ को 24 घण्टे में भोपाल से दस्तयाब करने सफलता प्राप्त की है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर एस यादव थाना प्रभारी श्यामपुर एवं सउनि मोहर सिंह, प्रआर. महेंद्र महिला आरक्षक शिवानी सैनिक सीताराम की सराहनीय भूमिका रही ।