धंनजय जाट/आष्टाः- शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में आज युवा उत्सव के अंतिम दिन छात्र/छात्राओं ने मंच मर मन मोहने वाली प्रस्तुति दी। शास्त्रीय एकल नृत्य में छात्राओं ने भारतीय संस्कृति के अन्तर्गत लावणी कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी।
छात्राओं के नृत्य ने ऐसा समा बांध दिया कि वह बैठा प्रत्येक दर्शक उनकी प्रशंसा करे बिना नही रह सका। कार्यक्रम के अंतिम दिन विभिन्न विधाएँ जिसमें समूह लोक नृत्य, मिमीक्री, एकांकी की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
प्राभारी प्राचार्य श्री हिमांशु राय श्रीवास्तव ने समापन में कहा कि विजयी छात्र/छात्राओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। वह जिला स्तर पर महाविद्यालय का नाम रोशन करे, मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ कि वे पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भी भाग ले जिसमें उनके व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास हो। कार्यक्रम प्रभारी डाॅ.ललिता राय ने आभार प्रदर्शन किया।