धंनजय जाट/आष्टा। आज शासकिय भगत सिंह महाविद्यालय आष्टा मे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक गोस्वामी के नेतृत्व में गावँ की बेटी योजना की तारिख आगे बड़ाने को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तेजराज को लिखित ज्ञापन सौंपा।
संघठन से प्रदेश सहसचिव अंशु ठाकुर मुगली ने बताया कि बेटी योजना के तहत कई छात्राएँ भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम(एनपीसीआई) के कारण तथा आधार व बैंक खाता एवं अन्तिम तारिख होंने के कारण योजना का लाभ लेने से वंचित रह गईँ है। तारिख बड़ाई जाए जिससे योजना का लाभ छात्राओं को मिल जाए। ज्ञापन देने वालो में जोगेन्द्र ठाकुर, मोनिका, सुनील चैधरी, ईशा ठाकुर, अजय माहेश्वरी, किरण भोजराज आदी छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।