धनंजय जाट/आष्टा। शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार महाविद्यालय स्तरीय तीन दिवसीय युवा उत्सव प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रो.हिमांशु राय श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवा उत्सव विद्यार्थी की प्रतिभाओं को तरासने का एक उत्तम मंच है।
यहां से आपकों अपने व्यक्तित्व में अनुकूल परिवर्तन का प्लेटाफार्म मिलता है। इस युवा उत्सव में आयोजित होने वाली विद्याओं में भाग अवश्य ले, आप सभी को शुभकामनाएँ।कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.ललिता राय श्रीवास्तव ने बताया कि युवा उत्सव 22 विधाओं में आयोजित होगा। जिसके अन्तर्गत दिनांक 15.12.2021 को रंगोली, क्लेगाडलिग,वक्ता, वाद-विवाद, शास्त्रीय एकल वादन एवं कोलाॅज का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में अत्यंत उत्साह देखा गया एवं छात्र/छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। विगत दो वर्षों से कोविड19 के कारण महाविद्यालय में कोई गतिविधि नही हो पायी थी इस वर्ष महाविद्यालय में विभिन्न विधाओं में छात्र/छात्राओं का प्रतिशत बड़ा है।