देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा, में दी गई सीडीएस विपिन रावत और अन्य शहीद वीरों को श्रद्धांजलि
Updatenews247.Com/आष्टा:- बुधवार 8 दिसंबर को, हमारा देश साल की सबसे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना का गवाह बना है. तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 वीर जवानों का निधन हो गया है। इन सभी अनमोल रत्नों को गवाना देश के लिए वो क्षति है जिसकी भरपाई नामुमकिन है। इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में श्रद्धांजलि सभा रखी गई । इसमें देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले चीफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत , उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस क्षतिमय घटना पर विद्यालय में दो मिनिट का मौन रखा गया जिसमें हमारे संचालक सैयद परवेज़ अली , संचालक श्री ज्ञान सिंह ठाकुर , संचालक श्री बहादुर सिंह ठाकुर , श्रीमती पायल अली, स्कूल प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा, शिक्षकगण व विद्यार्थियों ने शोक संवेदना व्यक्त की ।