धनंजय जाट/आष्टा:-राजश्री एजुकेशन सोसायटी फॉर प्रोफेशनल स्टडी द्वारा संचालित राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा में संचालक बी एस परमार द्वारा श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित अन्य अफसरों एवं जवानों की मृत्यु हो गई।
उन्हें आज राजश्री महाविद्यालय द्वारा संचालक बी एस परमार ने शहीद हुए समस्त जवानों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी के बाद राजश्री महाविद्यालय प्रांगण में सभी विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ प्र.प्रा. अर्जून परमार, सविता बैरागी, मनोज कमलोदिया, ओमप्रकाश मेवाडा, प्रहलाद मेवाडा, राहुल सेन, पुष्पा मेवाडा, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, मनीष सोलंकी, भैयालाल वर्मा, दीपिका जैन, दीपिका जाधव, जितेन्द्र आर्य, अखिलेश सक्सेना, महेश ठाकुर, रीना चौरसिया, ज्योति ठाकुर बहादुर सिंह व रवि मेवाडा महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थि रहा।