धंनजय जाट/सीहोर,09 दिसम्बर 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 09 दिसंबर को प्रात: 11.55 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12.15 बजे रेहटी तहसील के ग्राम पांगरा पहुँचेंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात दोपहर एक बजे ग्राम बरखेड़ा पहुँचेंगे। बरखेड़ा के स्थानीय कार्यक्रमों मे शामिल होने के पश्चात वे यहां से दोपहर 01.40 बजे प्रस्थान कर दोपहर 01.55 बजे नसरूल्लागंज तहसील के बड़ागांव रोड (छिदगांव काछी) पहुँचेंगे। यहां भी स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात वे दोपहर 02.40 बजे छिदगांव काछी से होशंगाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।